भारतीय डाक विभाग,बीकानेर
बीकानेर, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजीटल इंडिया कार्यक्रम के पहले दिन जन चेतना दिवस का सीधा प्रसारण सायं 4.00 बजे मुख्य डाकघर बीकानेर में प्रोजेक्टर की सहायता से बडे पर्दे पर किया गया !
कार्यक्रम के बारे में बताते हुए अधीक्षक “डाक” सुगनसिंह शेखावत ने कहा कि इस ल्कार्यक्रम का लाईव प्रसारण मुख्य डाकघर के अलावा समस्त सी.बी.एस. डाकघरों में कम्प्यूटरों के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया जिससे समस्त कर्मचारी लाभांवित हुए !
सहायक अधीक्षक सीताराम खत्री ने बताया कि छ: दिन के इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में फाईनेंस,एजुकेशन,ई दुनिया,ई कॉमर्स और पब्लिक ग्रीविएंश के बारे में ताजा जानकारी मिलेगी जिनका सीधा प्रसारण हम देख सकेंगे !
कार्यक्रम में सहायक अधीक्षक बी.आर.भिराणिया, निरीक्षक श्रवणकुमार निजी सहायक बाबूलाल पुरोहित, डाक जीवन बीमा विकास अधिकारी बनवारीलाल बैरवा आदि कर्मचारियों के साथ उपस्थित थे ! सारे सिस्टम को सिस्टम मैनेजर मुकेश शर्मा व अशोक शर्मा ने लाईव दिखाया !