नाक,कान,गला, रोगो की ऊपचार की क्लिनीक
रावत अस्पताल एक फिर विवादों आई में
बीकानेर के JNV Police Station के डूप्लेक्स कौलोनी में स्तिथ रावत क्लिनीक में बीकानेर नोखा तहसील मेनसर गाँव निवासी लिखमाराम पुत्र मोतीलाल जाति मेघवाल आयु-40 जिस को तबीयत बिगड़ने पर 17 जुलाई कोे रावत अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां पर 18 जुलाई को उसका ऑपरेशन हुआ। परिजनो ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन बिगड़ने के बाद उसे जयपुर और अहमदाबाद ले जाया गया था। लेकिन गुरूवार को परिजन उसे वापिस बीकानेर ले आए और पीबीएम हॉस्पीटल में भर्ती करा दिया, जहां कुछ देर में उसकी मौत हो गई।
परिजनो ने लिखित में आरोप लगाते हुए रावत अस्पताल चिकित्सको के खिलाफ में मिडिया वालो को बताया
कि लिखमाराम मेघवाल की मौत डाक्टरो की लापरवाई से हुई है।
परिजनो आज शुक्रवार की सुबह मृतक के शव को लेने से इन्कार कर दिया है।
इनकी मांग यह कि दोषी चिकित्सको के खिलाफ कारवाई हो तथा मृतक के परिजनो को रावत अस्पताल की ओर से मुहावजा दिया जाए। मृतक का शव अभी पीबीएम के मुरादाघर में पड़ा है।
बताया जाता है कि पहले भी रावत अस्पताल पर मरीजो का ईलाज बिगाड़ने के मामले सामने आ चुके है।