बीकानेर, रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा की नव-निर्वाचित कार्यकारीणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज रविवार 26 जुलाई, सायं 7 बजे रोटरी भवन मे आयोजित किया जायेगा। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण मनाने जा रहा है जिसमे नये अध्यक्ष के डाॅ अम्बुज गुप्ता अपनी नई टीम के साथ शपथ लेंगें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की कुलपति चन्द्रकला पाण्ड्या तथा इन्स्टालेशन अधिकारी के रूप मे निवर्तमान प्रातंपाल अनिल माहेश्वरी होंगें।
जानकारी देते हुए क्लब सचिव आनन्द आचार्य ने बताया कि समारोह के दौरान गतवर्ष निवर्तमान अध्यक्ष डाॅ विनय गर्ग पूर्व साल की गतिविधियां पेश करेंगें तथा क्लब सदस्यों व सहयोगी लोगों उल्लेखनीय सेवाओं हेतु सम्मानित करेंगें तथा नये अध्यक्ष द्वारा पूरे साल की रूपरेखा पेश करेंगें तथा नये सदस्यों को शपथ दिलाई जायेगी।
क्लब सचिव व आगामी अध्यक्ष के पद पर आनन्द आचार्य, कोषाध्यक्ष गोविन्द कल्याणी, उपाध्यक्ष राजन गाडोदिया, क्लब निदेशक के पद मनीष कालरा, डाॅ अभिषेक गर्ग, प्रेम जोशी, राहुल माहेश्वरी, नवरतर रंगा, अर्पित अग्रवाल, मनमोहन सिंह मरूधरा पाती सम्पादक हेतु एड. पुनीत हर्ष तथा क्लब ट्रेनर के पद पर मनोज गुप्ता शपथ ग्रहण करेंगें।
सचिव आचार्य ने बताया कि शपथग्रहण के इस समारोह के दौरान नवगठित युवा ईकाई रोट्रैक्ट मरूधरा को भी रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय का चार्टर पेश किया जायेगा तथा क्लब चार्टर अध्यक्ष के रूप मे इंजीनियर विकास आचार्य के साथ 24 रौट्रैक्ट्र्स को भी शपथ दिलाई जायेगी।