मित्रों, रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा का रोटरी वर्ष 1 जूलाई से चालू हुआ है। दोस्ती के साथ समाज सेवा का यह संगठन एक बार फिर इस साल अपनी सेवा यात्रा शुरू कर चुका है और इसका आगाज शिक्षा के क्षेत्र से हुआ है।
पवनपुरी स्थित सेवाश्रम जहां पर जरूरतमंद, मूक बधिर बच्चों का लालन पोषण हो रहा है और यथा संभव शिक्षा भी दी जा रही है।
हमारे क्लब द्वारा आज सुबह 8 बजे इसी दिव्य स्थान के नन्हे मुन्हे निवासियों को शिक्षण सामग्री भेंट दी गई। हालांकि इन सेवाश्रमों से हमारा जुड़ाव हमारे क्लब के स्थापना से ही रहा है, लेकिन हर बार ऐसा लगता के इसको और जानते रहो, और जितना संभव हो सके इन बच्चों के लिए कुछ न कुछ करते रहो, कुछ ज्यादा न कर पाने की बाध्यता की बीच होता यह है कि हम ही कुछ इनसे ले आते है और वो जो लाते है वो है नया जोश, शारीरिक स्तर की कमजोरियों और नित नये संघर्षों से ऊपर उठकर नित्य प्रतिदिन सीखना की ललक।
यहां के बच्चे कोई नेत्रवीहीन है, कोई पैरांे से तो कोई हाथो से असमर्थ है, कोई सनुने मे असमर्थ है तो कोई बोलने मे, लेकिन इन तमाम कमियों के बावजूद यहां के सेवादारों के सम्बल और लगाव के बूते गीत-संगीत सीखना, टीम मे संयोजित तरीके से नृत्य प्रस्तुत करना और ब्रेल लिपि के माध्यम से पढ़ना - लिखना आदि - इत्यादि वो सब कुछ जो सामान्य लोगों को आश्चर्य मे डाल दे।
यहां के संचालक हनुमानगढ़ से सम्बध रखने वाले श्री भीष्म कौशिक है जिनकी पूरी टीम इस काम को अपनी रोजी रोटी नही बल्कि सेवा भाव से पूरा करती है।
कार्यक्रम मे क्लब अध्यक्ष अम्बुज गुप्ता, क्लब सचिव आनन्द आचार्य, रोटे मनोज गुप्ता, एड पुनीत हर्ष, शदर कालरा, अर्पित अग्रवाल, राजन गाडोदिया, मनीष कालरा, प्रेम रतन जोशी, अनिल अग्रवाल ने अर्पण आनन्द उठाया।
जब भी कभी आपका मन स्वयं से ऊपर उठकर सेवा या ऐसे लोगों के लिए कुछ करने का मन करे तो तुरंत कर देना दोस्तों, मेरा यकीन मानों, यहां किया गया अर्पण भी मंदिर या भागवत मे किये गये अपर्ण सुख से कीसी भी कीमत पर कम नही होगा।
देने की भावना से जब आपका मन तैयार हो, तो हमारा क्लब भी आपके साथ रहेगा, आप हमे याद जरूर किजियेगा।
पेश है कुछ इन पलों की कुछ झलकियांः-
पवनपुरी स्थित सेवाश्रम जहां पर जरूरतमंद, मूक बधिर बच्चों का लालन पोषण हो रहा है और यथा संभव शिक्षा भी दी जा रही है।
हमारे क्लब द्वारा आज सुबह 8 बजे इसी दिव्य स्थान के नन्हे मुन्हे निवासियों को शिक्षण सामग्री भेंट दी गई। हालांकि इन सेवाश्रमों से हमारा जुड़ाव हमारे क्लब के स्थापना से ही रहा है, लेकिन हर बार ऐसा लगता के इसको और जानते रहो, और जितना संभव हो सके इन बच्चों के लिए कुछ न कुछ करते रहो, कुछ ज्यादा न कर पाने की बाध्यता की बीच होता यह है कि हम ही कुछ इनसे ले आते है और वो जो लाते है वो है नया जोश, शारीरिक स्तर की कमजोरियों और नित नये संघर्षों से ऊपर उठकर नित्य प्रतिदिन सीखना की ललक।
यहां के बच्चे कोई नेत्रवीहीन है, कोई पैरांे से तो कोई हाथो से असमर्थ है, कोई सनुने मे असमर्थ है तो कोई बोलने मे, लेकिन इन तमाम कमियों के बावजूद यहां के सेवादारों के सम्बल और लगाव के बूते गीत-संगीत सीखना, टीम मे संयोजित तरीके से नृत्य प्रस्तुत करना और ब्रेल लिपि के माध्यम से पढ़ना - लिखना आदि - इत्यादि वो सब कुछ जो सामान्य लोगों को आश्चर्य मे डाल दे।
यहां के संचालक हनुमानगढ़ से सम्बध रखने वाले श्री भीष्म कौशिक है जिनकी पूरी टीम इस काम को अपनी रोजी रोटी नही बल्कि सेवा भाव से पूरा करती है।
कार्यक्रम मे क्लब अध्यक्ष अम्बुज गुप्ता, क्लब सचिव आनन्द आचार्य, रोटे मनोज गुप्ता, एड पुनीत हर्ष, शदर कालरा, अर्पित अग्रवाल, राजन गाडोदिया, मनीष कालरा, प्रेम रतन जोशी, अनिल अग्रवाल ने अर्पण आनन्द उठाया।
जब भी कभी आपका मन स्वयं से ऊपर उठकर सेवा या ऐसे लोगों के लिए कुछ करने का मन करे तो तुरंत कर देना दोस्तों, मेरा यकीन मानों, यहां किया गया अर्पण भी मंदिर या भागवत मे किये गये अपर्ण सुख से कीसी भी कीमत पर कम नही होगा।
देने की भावना से जब आपका मन तैयार हो, तो हमारा क्लब भी आपके साथ रहेगा, आप हमे याद जरूर किजियेगा।
पेश है कुछ इन पलों की कुछ झलकियांः-