दयानंद पब्लिक स्कूल का अनापत्ति प्रमाण - पत्र वापस लिया
मृतक छात्र के पिता बेठे कलक्टर के सामने धरने पर
बीकानेर ! निजी शिक्षण संस्थान दयानंद पब्लिक स्कूल के लिये राज्य सरकार द्वारा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को दिया गया अनापत्ति प्रमाण- पत्र बुधवार को वापिस लिये जाने की सहमति के बाद निदेशक माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान के एनओसी प्रतयाहारित करके जिला शिक्षा अधिकारी ( माध्यमिक) बीकानेर को आवश्यक कारवाई के निर्देंश दिए हैं ।
स्कूल की मान्यता समाप्ति की मांग को लेकर दिवंगत छात्र यश दवे के पिता पिछले143दिनों से शिक्षा निदेशालय के समक्ष धरने पर थे। उनका गुरूवार को पड़ाव व धरना जिला कलक्टर कार्यालय के सामने कर्मचारी मेदान पर लगा जिसमें यश दवे की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की बकाया जांच शीघ्र करवाये जाने तथा 27 महिनों ने तक जाँच नहीं करने वाले लोक सेवकों के खिलाफ अपराध को छिपाने तथा अपराधियो को बचाने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की है ।
मृतक छात्र यश दवे के पिता ने, गुरूवार को धरने अन्य बेठने वालो में केदार खत्री , पुनीत डाल, दिनेश सिंह भदौरिया आदि जने थे ।
Tags:
Bikaner
Bikaner School
Dayanand Public School
DPS School Bikaner
Education
Vishnu Dave
Yash Dave