बीकानेर प्रेस क्लब का स्नेह मिलन समारोह शनिवार 15 अगस्त 2015 को देशनोक के पास स्थित ओएसिस लेप पूल में आयोजित किया गया। समारोह में प्रेस क्लब सदस्य अपने परिवार सहित बीकानेर से दो बसों में देशनोक क्षेत्र पहुंचे। एक बसे बीकानेर में गोकुल सर्किल से तथा दूसरी बस सर्किट हाउस से रवाना की गई थी। .
सुबह 11 से 12 बजे के बीच रवाना हुई दोनों बसे जैसे ही ओएसिस लेप पूल पहुंची पत्रकारों व उनके बच्चों ने तुरंत स्वीमिंग पूल में उतर कर नहाने का जी भर कर मजा लिया। गरमागरम पकौडों व सॉस का स्वाद चखते हुए सभी लोग एक बार पिफर पूल में उतर गए। यहां आर्टिपिफशियल बारिश में भी सभी ने जमकर धमाल मचाया व पिफल्मी गानों की धुनों पर डांस भी किया।
पूल क्षेत्र में महिलाओं व बच्चो के लिये भी अलग से पूूल की व्यवस्था होने से सभी ने नहाने का जमकर आनंद लिया। दोपहर 12.30 से 3.30 तक नहाने का मजा लेने के बाद सभी लोगों ने भोजन किया। इसमें स्वादिष्ट व्यंजनों के स्वाद के साथ सभी ने भोजन का आनंद लिया। बच्चों ने पूल क्षेत्र में झूलों, पिफसलन पट़टी आदि का भी आनंद लिया। शाम को भोजन के बाद लगभग पांच से छह बजे के बीच दोनों बसों में सभी लोग बीकानेर के लिये रवाना हुए। अनेक साथी अपने वाहनों से भी पिकनिक स्थल पहुंचे थे।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा, महासचिव अपर्नेश गोस्वामी, कोषाध्यक्ष विक्रम जागरवाल, पूर्व अध्यक्ष श्याम मारु, खबरएक्सप्रेस.काॅम के सम्पादक आनन्द आचार्य, दैनिक नवज्योति, बीकानेर के ब्युरों प्रमुख नीरज जोशी, भास्कर, बीकानेर के उपसम्पादक नवीन शर्मा, जी मरूधरा के रवि विश्नोई, खबर आभार से श्यामनारायण रंगा, भवानी जोशी, मोहम्मद रफीक पठान, उषा जोशी, आनंद आचार्य केई, अजीज भुटटा, विमल छंगाणी, आनंद आचार्य एचटी, तोलाराम उपाध्याय, मोहम्म्द अली, शिव भादाणी, सुमित व्यास, मनीष पारीक, उमाशंकर आचार्य, जितेन्द्र व्यास, राजेश छंगाणी, राजेश रतन व्यास, रमेश बिस्सा, विजय जारा, बिरमदेव रामावत, दशरथ रामावत, राकेश शर्मा, पवन शर्मा, आर सी सिरोही, नरेश मारु, प्रमोद शेखावत तथा नीरज जोशी सहित अनेक पत्रकारों व उनके बीवी बच्चों ने भाग लिया।