कलेक्टर ने कहा कि ईद की छुट्टी 2 को ही होगी
ईद उल अजहा यानि बकरा ईद की छुट्टी का एक आदेश आज वायरल हो गया। इसके बाद खादिमों ने इस ओदश को लेकर रोष जताया है।
दरअसल, आदेश में 2 सितम्बर की बजाय छुट्टी 1 सितम्ब
वहीं इस बारे में जब अजमेर जिला कलक्टर गौरव गोयल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ईद का अवकाश 2 सितम्बर का ही है। ऐसी राज्य सरकार की ओर से अब तक कोई भी सूचना नहीं आई है। ऐसे में यह आदेश गलत भी हो सकता है।