Ajmer: ईद की छुट्टी एक को आदेश को लेकर खादिमो में रोष


कलेक्टर ने कहा कि ईद की छुट्टी 2 को ही होगी
ईद उल अजहा यानि बकरा ईद की छुट्टी का एक आदेश आज वायरल हो गया। इसके बाद खादिमों ने इस ओदश को लेकर रोष जताया है।
दरअसल, आदेश में 2 सितम्बर की बजाय छुट्टी 1 सितम्ब

र की घोषित करने की बात लिखी थी। इस आदेश की काॅपी अजमेर के सुप्रसिद्ध ख्वाजा मोईनुद्ददीन हसन चिश्ती के खादिमों को मिली तो वे गुस्सा गए। खादिमों का कहना था कि इस तरह से अवकाश दूसरे दिन घोषित करके मुस्लिम समुदाय के साथ सरकार अन्याय कर रही है। खादिमों ने साफ कहा कि यदि अवकाश ईद के दिन नहीं रखा गया तो वह देश भर में आंदोलन चलाएंगे।

वहीं इस बारे में जब अजमेर जिला कलक्टर गौरव गोयल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ईद का अवकाश 2 सितम्बर का ही है। ऐसी राज्य सरकार की ओर से अब तक कोई भी सूचना नहीं आई है। ऐसे में यह आदेश गलत भी हो सकता है।



Post a Comment

Previous Post Next Post