बीकानेर, (KhabarExpress.com) नेहरू युवा केन्द्र द्वारा वर्ष 2016-17 के दौरान (1 अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2017 तक) किए गए कार्योंं के आधार पर जिला स्तरीय उत्कृष्ट युवा मण्डल चयन के लिए युवक-युवतियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ने बताया कि इसके तहत जिले के उत्कृष्ट युवक-युवती युवा मण्डलों के जिला स्तर पर विजेता को 25 हजार रूपए, राज्य स्तर पर 1 लाख रूपए तथा राष्ट्रीय स्तर पर क्रमशः 5 लाख, 3 लाख तथा 2 लाख रूपए के प्रथम, द्वितीय व तृृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे। पंजीकृत युवा 8 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। ये पुरस्कार युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय द्वारा दिए जाएंगे।
Tags:
Gallery