क्रीड़ा भारती द्वारा खेल प्रतियोगिताऐं हुई आयोजित
खेल सप्ताह दिवस पर विशेष आयोजन
क्रीड़ा भारती बीकानेर महानगर के द्वारा खेल दिवस सप्ताह के अन्तर्गत आज एम.एम.ग्राउण्ड बीकानेर में तीरंदाजी, जिम्नास्टिक व कबड्डी की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती बीकानेर के श्री रामेन्द्र जी हर्ष ने अतिथियों का स्वागत किया। क्रीड़ा भारती के महानगर अध्यक्ष रामकुमार पुरोहित ने बताया कि खेलों के विकास के लिये क्रीड़ा भारती बीकानेर के द्वारा विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है । इसी क्रम में आज सांयकालीन सत्र में कबड्डी के मुकाबले हुए । पहला मैच स्पोट्र्स स्कूल वर्सेज जूनागढ़ महानगर के बीच खेला गया जिसमें स्पोट्र्स स्कूल ने 49-10 से जीत प्राप्त की । दूसरा मैच गंगाषहर व नागणेजी महानगर के बीच खेला गया जिसमें गंगाषहर महानगर ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6 अंकों से जीत प्राप्त की । प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्पोट्र्स स्कूल व गंगाषहर महानगर के बीच खेला गया जिसमें स्पोट्र्स स्कूल ने 45-22 से विजय प्राप्त की ।
मैच के निर्णायक रामेष्वर ओझा, सहीराम तावणियां, अमित चैधरी, मूलचंद मेघवाल, रामरख, गोविन्द, जयप्रकाष थे ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि जेठानन्द जी व्यास ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरण किये । जेठानन्द जी ने अपने उद्बोधन में क्रीड़ा भारती को खेलों के विकास के लिए प्रतियोगिता करवाने की शुरूआत अच्छी की है । यह निरन्तर प्रतियोगिताओं का अयोजन करते रहेंगे तो खेल की प्रतिभाएं आगे बढंे़गी । विषिष्ठ अतिथि रामसहाय हर्ष सी.डी.पी.ओ. ने विजेता टीम को बधाई दी एवं उपविजेता टीम को अगली प्रतियोगिता में जीत के लिए अभी से कठोर अभ्यास करने को प्रेरित किया।
Tags:
Archery
Bikaner Sports
Gymnastic
Jethanand Vyas
Kabbadi
Kreeda Bharti
M M Gound
Ramendra Harsh
Ramsahay Harsh
Swimming