रामदेवरा पैदल यात्रियों को पतंजलि उत्पादों के वितरण के साथ किया ''स्वदेशी अपनाओं देश बचाओं'' का आह्वान
बीकानेर। युवा भारत पतंजलि योगपीठ की ओर से लोक देवता बाबा रामदेव जी (रूणिचा धाम) मेले के अवसर पर सोमवार को गजनेर गौ-शाला के पास पैदल यात्रियों की सेवा करने के लिये पहँुचे युवा भारत के कार्यकर्ताओं ने पूर्ण उत्साह, लगन, रूचि एवं पूर्ण निष्ठा के साथ पतंजलि के विभिन्न उत्पादों की सेवा लगाई गई जिसमें मैंगों ड्रिंक, पतंजलि पापड़ पतंजलि बिस्किट एवं आटा नुडल्स आदि को पैदल जातरूओं को वितरित किया गया।
युवा भारत के दीपक शर्मा ने बताया कि सेवा करना हमारी भारतीय संस्कृति की परम्परा है इसके साथ ही पद-यात्रियों से स्वदेशी अपनाओं देश बचाओं के नारे लगाते हुए चीनी वस्तुओं के बहिष्कार हेतु युवा भारत के कार्यकर्ताओं द्वारा आह्वान किया गया। इस मौके पर दीपक शर्मा, गणेश प्रजापत, डाॅ. अमित पुरोहित, बुधराम विश्नोई, रविप्रकाश शर्मा, जेठमल प्रजापत, हरी ओझा, आशिष शर्मा, देवीलाल विश्नोई, नरेन्द्र सिंह, योगेश पारीक के साथ ही संगठन के कर्मठ एवं राष्ट्रभक्त युवा शामिल थे।
Tags:
Gallery