कलम दवात पूजन व खेलकू द कार्यक्रम 21 - 22 अक्टूबर को



श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा, बीकानेर की कार्यकारिणी बैठक चित्रगुप्त भवन में सम्पन्न हुई ।
 बैठक की अध्यक्षता मुम्बई के सामाजिक कार्यकत्र्ता ओमप्रकाश माथुर ने की ।  सभा सचिव कृष्ण मोहन माथुर ने गत् बैठक का प्रतिवेदन व लिये गये निर्णयों से उपस्थितों को अवगत कराया ।  सभा के प्रचार प्रसार सचिव दिनेश माथुर ने बताया कि बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कलम दवात पूजन 21 अक्टूबर को चित्रगुप्त भवन में किया जाएगा वहीं खेलकूद व अन्य अभिरूचि कार्यक्रम 22 अक्टूबर को सभा भवन में ही आयोजित किये जाएगें ।
इसके अलावा 14 नवम्बर को दयानंद पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह व सांस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा ।  बैठक  के अंत में रजत माथुर ने आभार व्यक्त किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post