महापड़ाव बरकरार,किसानों ने बनायी आंदोलन की रणनीति

बीकानेर। किसान महासभा के राज्यव्यापी आव्हान पर बीकानेर जिला मुख्यालय में किसानों का महापड़ाव शनिवार को दुसरे दिन भी जारी रहा। महापड़ाव में लगातार जुट रही भीड़ के कारण प्रशासन और पुलिस की हवाईयां उड़ती जा रही है। शनिवार को महापड़ाव स्थल पर किसान महासभा के नेताओं ने राज्य सरकार की हठधर्मिता को देखते हुए आंदोलन की रणनीति पर मंथन किया। किसान नेता गिरधारी महिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महापड़ाव पर किसानों की भीड़ जुटाने के लिये महासभा के प्रतिनिधियों के नेतृत्व में अलग अलग दल गठित किये गये है जो गांव-गांव,ढाणी-ढाणी जाकर किसानों को महापड़ाव में शामिल होने का आव्हान करेगें। 


महापड़ाव स्थल पर शनिवार को हुई सभा में किसान महासभा के लालचंद भादू,भागूराम साहू,नत्थुराम मंडा,भोमराज आर्य,जनवादी महिला समिति की सीमा जैन समेत अनेक किसान नेताओं ने अपने संबोधन में किसानों की मांगों को नजरअंदाज कर वसुंधरा सरकार की हठधर्मिता से प्रदेश के किसान एक फिर आंदोलन की राह पर है। उन्होने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया तो प्रदेश में बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जायेगा। इस बीच किसान नेताओं और प्रशासन के बीच शुक्रवार को हुई वार्ता विफल होने की खबर मिलने के बाद किसानों की भीड़ जुटने का दौर शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post