शैक्षिक व सामाजिक संस्थाओं मे मनाया गया शिक्षक दिवस



शिक्षक उस दीपक की तरह है जो स्वंय जलकर दूसरो को प्रकाशमान करता है उपखण्ड अधिकारी बीकानेर ने आज स्थानीय सादुल स्कूल में बीकानेर ब्लॉक के शिक्षक सम्मान समारोह मे उपस्थित शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि आज शिक्षको के सामने चुनौतिया बहुत है लेकिन उनका सामना करते हुए भी छात्रों के हीतो को सर्वोपरि मानते हुए शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम हेतु प्रयास करना होगा ।
         बीकानेर ग्रामीण के नोडल अधिकारी धनेसिंह चौहान ने अपने संबोधन मे कहा कि आज शिक्षण के साथ साथ अन्य गतिविधियों मे भी शिक्षक की भूमिका बढती जा रही है लेकिन उसके बावजूद भी शिक्षक को अपने मूलकर्तव्य को हमेशा ध्यान रखना होगा ।
          सादुल स्कूल के प्रधानाचार्य मूलशंकर आचार्य ने आज के दिन डॉ राधाकृष्ण को याद कर उनके शिक्षा के संबंध में किये गये कार्यों को और आगे ले जाकर शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम हासिल करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
       कार्यक्रम मे वरिष्ठ अध्यापक सुभाष जोशी ने सम्मानित शिक्षकों का परिचय प्रस्तुत करते हुए संचालन के कार्य को भी निभाया ।
शिक्षक दिवस पर राजकीय महारानी बालिका उ मा विद्यालय में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह


सिस्टर निवदेतिा मे भी मनाया गया षिक्षक दिवस  
आज सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय के सभागार में षिक्षक दिवस 2017 का कार्यक्रम उत्साह पूर्वक मनाया गया। डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय की कला व वाणिज्य संकाय की छात्राओं ने सभागार में समवेत रूप से भाग लिया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाविद्यालय निदेषिका डाॅ. श्यामा पुरोहित ने पुष्प गुच्छ चित्र पर अर्पित किया। सभी छात्राओं ने ’’गुरूदेव कृपा करके मुझको अपना लेना’’ गीत प्रस्तुत कर षिक्षकों के प्रति आदर प्रकट किया। संस्कृत व्याख्याता डाॅ. बलदेव व्यास ने
’’लिखन वालिए तू हो के दयाल लिख दे मेरे दिल विच गुरू दा पियार लिख दें भावों को व्यक्त करते हुए छात्राओं को श्रेष्ठ षिक्षिकाएँ बनने के लिए शुभकामनाएँ प्रदान की। वाणिज्य व्याख्याता सोमनाथ जोषी ने छात्राओं को वास्तविक रूप से गुरू सम्मान का महत्व बताया। प्राचार्य डाॅ. रीतेष व्यास ने अपने उद्बोधन में डाॅ. सर्वपल्ली जी के जीवन व जीवन दर्षन पर प्रकाष डालते हुए उनके उच्च आदर्षों का अपनाने की प्रेरणा दी। महाविद्यालय निदेषिका डाॅ. श्यामा पुरोहित ने आज के युग के अच्छे षिक्षक के गुणों को बताते हुए उन्हे ’’मोमबत्ती’’ के समान स्वयं कष्ट सहते हुए भी ज्ञान-आलोक फैलाने वाला स्थापित किया। सभी छात्राओं ने गुरूजनों के सम्मान स्वरूप अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. बलदेव व्यास ने किया।

षिक्षक दिवस के पावन अवसर पर आज महाविद्यालय में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं षपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अन्तर्गत कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम, बालिकाओं की षिक्षा एवं उनके सर्वांगीण विकास हेतु बल देते हुए प्राचार्य डाॅ. रीतेष व्यास ने छात्राओं को प्रेरित किया की आज भी कुछ लोग कन्याओं को गर्भ में ही समाप्त कर देते है ऐसी घटनाओं के विरूद्ध हमें आवाज उठानी चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त छात्राओं एवं अध्यापकों ने बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण के निर्माण हेतु  ’’बेटी बचाओं - बेटी पढ़ाओं’’ की शपथ ग्रहण की।




श्री जैन पी.जी. काॅलेज में शिक्षक दिवस का आयोजन
श्री जैन पी.जी. महाविद्यालय में दिनांक 05 सितम्बर, 2017 को शिक्षक दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके एवं डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अनिल कुमार शर्मा ने कहा ’’सा विद्या या विमुक्तये’’ शिक्षा हमें दुर्गणों से मुक्त करती है। भारतीय समाज में विद्या के दान को सबसे बड़ा दान माना गया है। शिक्षक सदैव विद्यार्थियों को सद्मार्ग पर चलने, सामाजिक जीवन एवं व्यक्तिगत जीवन में आर्दश स्थापित करने की प्रेरणा देता है।
शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रों ने शिक्षकों का तिलक लगाकर सम्मान किया। छात्रों एवं व्याख्यातागणों डाॅ. रफी अहमद एवं डाॅ. सुशील कुमार दैया ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन अर्पित खजांची एवं गौरव ने किया। इस अवसर पर छात्र-संघ अध्यक्ष वरूण बारासा, उपाध्यक्ष उमेश करनानी, सयुक्त सचिव शगुन बशीर एवं महाविद्यालय के छात्र उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post