Proud of you Aruna for National Teachers Award today at Vigyan Bhawan, New Delhi by Hon. Vice President of India Sh. M. Vainkeyya Naydu and Sh Prakash Jawdekar (Minister HRD)
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मानव संसाधन विकास मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, भारत सरकार द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति वैंकेय्या नायडू द्वारा राजस्थान से एकमात्र महिला शिक्षक बीकानेर संभाग की श्रीमती अरुणा बैंस को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया गया । इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर, उप राज्य मंत्री स्कूल शिक्षा उपेन्द्र कुशवाहा, राज्य मंत्री उच्च शिक्षा सत्यपाल सिंह तथा स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव अनिल स्वरूप ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की । उपराष्ट्रपति महोदय ने इस अवसर पर भारत के सभी लगभग एक करोड़ शिक्षकों के लिए शिक्षा को सार्थक बनाने के उद्देश्य से निर्मित एक पोर्टल दीक्षा का उद्घाटन किया ।
उल्लेखनीय है कि बीकानेर संभाग को सत्रह वर्ष बाद लगातार दूसरी बार श्रीमती अरुणा बैंस के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक सम्मान प्राप्त हुआ है यद्यपि इस वर्ष बीकानेर संभाग से किसी शिक्षक को राज्य स्तरीय पुरस्कार नहीं मिला है । इस वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार पाने वाले राजस्थान के सभी दस शिक्षकों में सिर्फ़ अरुणा बैंस ही अकेली महिला शिक्षक और प्रधानाचार्या थी जबकि सभी अन्य शिक्षकों में अधिकांशतः शारीरिक शिक्षक थे। इस कार्यक्रम के पश्चात सभी सम्मानित शिक्षकों को सामूहिक फ़ोटो और संयकालीन चाय के लिए राष्ट्रपति महामहिम श्री राम नाथ कोविंद जी के निवास पर आमंत्रित किया गया।