बीकानेर, 4 सितम्बर। संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने सोमवार को पंचायत समिति परिसर में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की समस्याएं सुनीं। इस दौरान पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान राधादेवी सियाग, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
संसदीय सचिव ने लगभग 80 प्रकरणों में आमजन की समस्याएं सुनते हुए उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। चक 3 जीएम के ओमप्रकाश ने खातेदारी अधिकार दिलाने बाबत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। संसदीय सचिव ने तहसीलदार को इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए। वैशाली नगर निवासियों ने पाइपलाइन डलवाने की मांग की। आसकरण उपाध्याय ने खरीफ की फसल मूंगफली, मूंग आदि सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदने तथा झझू रोड मेघासर फांटे से नखत बन्ना मंदिर से भीखा भोमिया मंदिर तक 2.5 किलोमीटर सड़क का पुनः डामरीकरण करवाने की मांग की।
आसूसिंह ने जगेरी माइनर टेल तक पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचाने संबंधी प्रार्थना पत्र पेश किया। संसदीय सचिव ने आइजीएनपी के अधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई के लिए कहा। रिडमलसर सिपाहियान के अब्दुल अजीज ने बताया कि आवेदन के बावजूद उसे भूमि आवंटन पत्रावली की नकल प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने तहसीलदार को कार्रवाई के निर्देश दिए। रामचंद्र कस्वां ने रासीसर से सीवा मार्ग तक अतिक्रमण हटाने और राजकीय आदर्श विद्यालय केसरदेसर जाटान के पास छात्रावास भूखंड को अतिक्रमण मुक्त करवाने संबंधी मांग की।
केसरदेसर जाटान में डामर सड़क बनवाने तथा अतिरिक्त ट्यूबवेल बनवाने संबंधी परिवाद पंचायत समिति सदस्य अंजूदेवी ने प्रस्तुत किया। नखत सिंह ने खारिया पतावतान में सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करवाने की मांग की। उदयरामसर निवासी मंगलचंद साध ने बताया कि डिमांड राशि जमा करवाने के छह माह बाद भी उसे कृषि कनेक्शन नहीं मिला है। इस संबंध में कार्रवाई के लिए उन्होंने जेडीवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया। भरूखीरा के छोटूराम ने 15 एमजेडी रास्ता खुलवाने की मांग की।