आत्म निर्भर और सशक्त बनने पर ही रूकेगा महिलाओं का शोषण: भवानी शंकर शर्मा



राजस्थान प्रान्तीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा, प्रधान कार्यालय बीकानेर द्वारा श्रीडूॅगरगढ मे तीसरा प्रान्तीय महिला सम्मेलन श्री ओसवाल पंचायती भवन मे आयोजित किया गया। महिला सम्मेलन के उद्घाटन सत्र मे  मुख्य अतिथि वक्ता के रूप मे सम्बोधित करते हुऐ राजस्थान खादी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भवानी शंकर शर्मा ने कहा कि, महिलाओं पर परिवार की महति जिम्मेदारी होती है और उन जिम्मेदारियों के बीच मे समय निकाल कर सार्वजनिक क्षेत्र मे कार्यक्रम आयोजित करना बड़ा ही चुनोती पर्ण कार्य है। शाकद्वीपीय समाज की महिलाओं ने इतनी बड़ी संख्या मे उपस्थित होकर यह दर्शा दिया है कि वे  हर डगर पर अपने आप को सर्वश्रेष्ठ कर सकती है। इतिहास की सफल महिलाओं का जिक्र करते हुऐ भवानी शंकर शर्मा ने कहा कि महिलाऐं संगठित सशक्त होकर आत्म निर्भर नही बन जाती तब तक संकीर्ण विचार धारा के लोग उनका शोषण करते रहते है आप सभी अपने मे नई उर्जा का संचार करते हुऐ बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के साथ साथ सार्वजतिक क्षेत्र मे भी आगे बढ़े अपने शहर, अपने परिवार और समाज के साथ साथ देश का नाम रोशन करे।



महासभा की प्रान्तीय महिला संयोजिका श्रीमति कामिनी भोजक ने स्वागत उद्बोधन देते हुऐ सम्मेलन की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुऐ कहा कि, आज के इस अर्थ कालीन युग मे महिलाऐं भी अपनी सक्रिय भुमिका निभा रही है सामाजिक स्तर पर महिलाओं को खासतौर से नव युवतियों को प्रेरित करना ही इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम मे लाडनु की पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती गुलाबरानी भोजक ने महिला  सम्मेलन की बधाई देते हुऐ कहा कि, जागृति के साथ साथ वे महिलाऐं इतिहास रचती है जो अपना सेवा कार्य पूर्ण इमानदारी से करती है। वर्तमान समय बहूत ही तेजी से प्रगृति की तरफ बढ़ रहा है ऐसे मे मातृशक्ति को भी अपनी भुमिका मे बदलाव करना चाहिये। शिक्षा के साथ साथ सामाजिक संस्कार भी नवयुवतियों का देना अतिआवश्यक है। उन्होने उपस्थित माताओं से आहवान किया कि वे अपनी अपनी पुत्रियों को जिम्मेदारिायों से बचने की बजाय उनको पूर्ण करने का गुण प्रदान करे।


 महासभा के प्रान्तीय  अध्यक्ष श्री सत्यदीप शर्मा ने श्रीडॅूगरगढ पधारे सभी सामाजिक बन्धुओ व मातृशक्ति का आभार व्यक्त करते हुऐ कहा कि शाकद्वीपीय समाज मे महिला सम्मेलन मे आज पूरे राजस्थान से  400 से अधिक  उपस्थिति यह बयां करती है कि, समाज की महिला सशक्तिकरण की तरफ बढ़ रही है और मै आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हॅू। महासभा के पूर्व महासचिव व बंधु चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष आर.के.शर्मा ने सम्बोधित करते हुऐ कहा कि, महासभा के द्वारा यह तीसरा प्रान्तीय सम्मेलन है पहले सम्मेलन के बाद महासभा के बैनर पर महिलाओ ने अनेक रचनात्मक कार्य करते हुऐ सार्वजनिक क्षेत्र मे समाज को गौरान्वित किया है और शाकद्वीपीय महिला सशक्तिकरण करने मे महासभा ने पहले भी पूर्ण योगदान दिया है और आगे भी देती रहेगी। उन्होने भू्रण हत्या रोकने व बालिका शिक्षा हेतु मातृशक्ति से आव्हान किया । उद्घाटन सत्र का आभार सत्यदेव शर्मा ने किया और सत्र का संचालन कत्थक नृत्यागंना श्रीमती राजभारती शर्मा ने किया।
श्रीडॅूगरगढ मे आयोजित एकदिवसीय महिला सम्मेलन (प्रगति) मे मुख्य रूप से  बीकानेर डॅॅूगरगढ,बिग्गा, रतनगढ,सीकर, डीडवाना, नोखा, जयपुर, नोहर सरदारषहर लाडनु, सुजानगढ, रावतसर, नागौर, राजलदेषर, तारानगर, बाड़मेर, रींगस, कालु, जैसलमैर फतेहपूर शेखावटी, के साथ प्रदेष के अन्य क्षेत्रों से महिलाओं ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज करवाते हुऐ षिक्षा संस्कृति सामाजिक विकास अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अंतरजातिय विवाह पर अपने विचार रखते हुऐ स्वतंत्र रूप सफलता प्राप्त करने के सुझाव दिये।  सुबह प्रगति की शुरूआत योग के साथ हुई जिसमें प्रसिद्ध योग षिक्षक श्री सुभाष शर्मा ने उपस्थित सभी महिलाओ को योग करवाया। और निरोगी काया के गुर सिखाये ।

विषय विशेष पर आधारित विभिन्न सत्रों में लेखा व्यास, कान्ता भोजक, कृष्णा पाण्डें, पुष्पा शर्मा, सरोज शर्मा शारदा भोजक प्रीति शर्मा वनिता शर्मा, सीमा भोजक, सुनीता शर्मा श्यामा शर्मा, निर्मला भोजक, कंचन सेवग, कौषल्या वीणा भोजक, हंसा, तुलसी देवी, रजनी शर्मा, अनुराधा शर्मा, मिनाक्षी, पूनम शर्मा प्रान्तीय महासचिव संजय शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा जयपुर महासभा के अध्यक्ष हस्तीमल शर्मा सम्भाग अध्यक्ष मनोज भोजक बीकानेर शहर अध्यक्ष मनोज शर्मा षिक्षा संयोजक पुरूषोतम लाल सेवक भाई बन्धु के सम्पादक नितिन वत्सस, विजयराज सेवग बजरंग सेवग सहित उपस्थित लोगो ने अपने अपने विचार व सुझाव देते हुऐ महिला स्वावलम्बन पर जोर दिया। सम्मेलन में महिला प्रदेशाध्यक्ष कामिनी भोजक का सामाजिक गौर सम्मान से सम्मानित किया गया ।

सम्मेलन के समापन पर बुर्जुग महिलाओं का महिला प्रकोष्ठ की तरफ से सम्मान किया गया। इनके अलावा बनवारी लाल पांडे, सत्यनारायण शर्मा, सत्यदीप, सुभाष शर्मा, मनोज भोजक, पुरूषोत्तमक सेवक, नितिन वत्सस सहित अन्य विभूतियों का सम्मान भी किया गया ।  इस कार्यक्रम मे सक्रिय भुमिका उमा भोजक बिन्दु शर्मा प्रीति शर्मा नेहा सेवग, भावना सेवग, ज्योति शर्मा बनवारी लाल पाण्डे जितेन्द्र भोजक अपनी टीम के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने मे जुटे रहे। प्रगति सम्मेलन मे उपस्थित सभी प्रतिभगियों का आभार महासभा के प्रान्तीय महासचिव संजय शर्मा ने ज्ञापित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post