माहेश्वरी सदन में निःशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर शुरू

बीकानेर, 7 सितम्बर। प्रीति क्लब व माहेश्वरी सदन ट्रस्ट की ओर से स्वर्गीय दामोदर दास, श्रीया देवी व स्वर्गीय गणेश राठी परिवार कोलकाता के सौजन्य से 15 दिवसीय निःशुल्क एक्यूप्रेशर व बहुउदेशीय बहुउपयोगी चिकित्सा शिविर गुरुवार को जस्सूर गेट के बाहर माहेश्वरी सदन परिसर में शुरू हुआ। शिविर 21 सितम्बर तक सुबह सात से दोपहर एक बजे तक चलेगा।


 माहेशवरी सदन में 7 सितम्बर को शुरू हुए निःशुल्क एक्यूप्रेशर व बहुउदेशीय बहुउपयोगी चिकित्सा शिविर समारोह में बोलते हुए समाज सेवी मगन लाल चांडक ।

जस्सूसर गेट के बाहर माहेश्वरी सदन में 7 सितम्बर को शुरू हुए निःशुल्क एक्यूप्रेशर व बहुउदेशीय बहुउपयोगी चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करते हुए समाज सेवी मगन लाल चांडक, ब्रह मोहन चांडक, गोपी किशन पेड़ीवाल, आदि ।

Post a Comment

Previous Post Next Post