पीडब्ल्यूडी मंत्री से मिले जोशी और चैपड़ा,
मुख्यमंत्री का ‘ड्रीम प्रोजक्ट’ है एलिवेटेड रोड
मंत्री ने दिलाया शीघ्र बीकानेर आने का भरोसा
बीकानेर । भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी और महापौर नारायण चैपड़ा के नेतृत्व में गुरूवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर में सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान से मुलाकात की।
इस दौरान जोशी ने शहर की यातायात समस्या के स्थाई समाधान के लिए एलिवेटेड रोड का निर्माण शीघ्र प्रारम्भ करने संबंधी मांग की। उन्होंने कहा कि एलिवेटेड रोड बन जाने से आमजन को सहूलियत होगी। सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने इस संबंध में सकारात्मक विश्वास दिलाते हुए कहा कि बीकानेर में एलिवेटेड रोड का निर्माण मुख्यमंत्री महोदया का ड्रीम प्रोजेक्ट है। बीकानेर में एलिवेटेड रोड का निर्माण अवश्य करवाया जाएगा। सरकार इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही बीकानेर आएंगे तथा मौका मुआयना करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में पार्षद लक्ष्मीनारायण व्यास एवं चोरूलाल सुथार भी मौजूद थे।
डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी संस्था की कार्यकारिणी का विस्तार


दातेन्द्र सैनी ने बताया कि श्रीमती सीमा सिंह व रेखा अग्रवाल को उपाध्यक्ष, वर्षा सांचीहर महामंत्री तथा मंजू जुनवार को मंत्री मनोनीत किया है। मनोनीत सभी पदाधिकारी डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों, राज्य व केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगी
Tags:
Avinash Joshi
Bikaner Elivated Road
Bikaner Railway Crossing Problem
Mayor Narayan Chopra
Politics
PWD Minister
Yunus Khan