दिन में बंद फैक्ट्रियों में रात गहराते ही शुरू हो जाता है नकली घी बनाने का काम

दिन में बंद फैक्ट्रियों में रात गहराते ही शुरू हो जाता है नकली घी बनाने का काम 



बीकानेर। नकली घी कारोबार का प्रमुख केन्द्र बने बीकानेर में करणी औद्योगिक क्षेत्र समेत आस पास इलाकों में अभी ऐसी अनेक फैक्ट्रियां चल रही हैएजहां सैंकड़ो क्विंटल नकली घी बनाकर प्रदेशभर में सप्लाई किया जा रहा है। हालांकि पुलिस की सख्ताई से खुलेआम चल रही फैक्ट्रियां दिखावे के तौर पर बंद है दिनभर बंद रहती है लेकिन रात गहराते इनमें भट्टियां सुगलने के साथ बड़े पैमान पर नकली बनाने का काम शुरू हो जाता है। दिन में बंद रहने वाली ऐसी ही एक फैक्ट्री का अभी हाल ही बीछवाल पुलिस ने करणी औद्योगिक क्षेत्र में पर्दाफ ाश कर मौके से भारी मात्रा में नकली घी,डूप्लीकेट ब्रांडों के डिब्बे,वैपर्स और घी बनान में प्रयुक्त साजो सामान जब्त मुकेश पारीक नामक नोखा के युवक को गिरफ्त में लिया था। सूत्रों ने बताया है कि शहर के अनेक इलाकों में चल रही इन फैक्टियों के बारे में पुलिस को पुख्ता जानकारी हैएलेकिन सियासी नेताओं के दबाव में पुलिस अब  इन फैक्ट्रियों और नकली घी के गोदामों पर कार्यवाही करने से बच रही है। इसके अलावा बीकानेर के कुख्यात नकली घी कारोबारियों ने पुलिस की नजर से बचने के लिये पुराने ठिकानों पर चल रही अपनी फैक्ट्रियों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है और त्यौहारी सीजन को देखते इन फैक्ट्रियों में बन रहा नकली घी बीकानेर शहर समेत प्रदेश के अनेक जिलों में रातो.रात सप्लाई हो रहा है। जानकारी के अनुसार पहले खुलेआम चलने वाला नकली घी कारोबार अब तस्करी की तर्ज पर चलने लगा है,इसके चलते नकली घी सप्लाई करने वाली गाडिय़ां तस्करी के रूट से आवागमन करने लगी है।

 संदेह के दायरे में चिकित्सा विभाग

 बीकानेर में बड़े पैमान पर चल रहे नकली घी का कारोबार ने मजबूती से अपनी जड़े जमा रखी हैएयहां ओम पाणेचा समेत ऐसे अनेक चेहरे है जिनका नाम नकली घी कारोबारियां की टॉप लिस्ट में शामिल हैएइन लोगों ने बीकानेर शहर में ही नहीं गांवो.कस्बों में भी अपनी फैक्ट्रियां और गोदाम बना रखे है। लेकिन चिकित्सा विभाग के अधिकारी आंखे मूंदे बैठे है  ऐसे में नकली घी के कारोबार में चिकित्सा विभाग के अफ सरों की संलिप्तता को लेकर भी सवाल उठ रहे है । मजे कि बात तो यह है कि पुलिस द्वारा इस कारोबार का खुलासा कर दिये जाने के बावजूद भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अफसर नकली घी कारोबारियों के खिलाफ  कार्यवाही करने के मामले में पंगू बने हुए है।  -

-मुकेश पूनियां-

just starting night, duplicate ghee making production moves in full swing

Post a Comment

Previous Post Next Post