कोलकाता शहर मे नवरात्रा के अवसर पर मां दुर्गा की पूजा अर्चना का विशेष माहौल रहता है। पूजा अर्चना का यह त्यौंहार, उत्सव हर घर, गली मौहल्ले मे बड़े ही धुमधाम से मनाया जाता है और इस धुमधाम अवसर पर मां दुर्गा की बहुत ही कलात्मक और आकर्षक मुर्तिया बनाकर सजाई जाती है। और यह मुर्तिया रखी जाती है बहुत ही उम्दा कलाकारि से तैयार बड़े बड़े विशाल पांडालों में।
एक एक पांडाल तैयार होता है सैकड़ों कारीगरों की मेहतन से और लाखों करोड़ो मे खर्च होते हैं रूपये भी। लेकिन देखने वाले इतने मंत्रमुग्ध हो जाते है कि मेहनत और खर्च का वसूलि पूरी हो ही जाति है। इन पांडालों को देखने के लिये आते है देश दुनिया भर के भक्त, कलाकार और पर्यटक।
प्रति वर्ष नई नई थीम पर तैयार होने वाले इन पांडालों के तहत ही इस बार एक मौहल्ले मे तैयार हुआ है 1000 करोड़ी फिल्म बाहुबलि का प्रसिद्ध माहेष्मति किला। प्लाईवुड, फाईबर, लाईफसाइज फिगर, विभिन्न प्रकारों की झालर, लाइटों से तैयार हुए इस पांडाल का निर्माण श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब दूर्गा पूजा समिति द्वारा किया गया है। बेहद आकर्षक बन पड़े इस पांडाल की लागत 10 करोड़ रूपये बताई जा रहि है।
पांडाल इस पांडाल का उद्घाटन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा मां दुर्गा के प्रार्थना मंत्रां और आरति करते हुए किया गया। माहेष्मति किले से लगभग हुबहु तैयार इस पांडाल की कुछ छवियां पेश है आपके अवलोकनार्थ
Cost of Rs 10 Crore Durga Pooja Maheshmati Pandal decorated in kolkata