डाॅ. मेघवाल ने किया भारत का प्रतिनिधित्व
वैग्स के 36वें विश्व सम्मेलन

सम्मेलन का उद्घाटन केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने किया। सम्मेलन में भारत की ओर से आठ प्रतिनिधि भागीदारी निभा रहे हैं। डाॅ. मेघवाल इनमें से एक हैं। सम्मेलन प्रतिनिधियों में कम्बोड़िया के प्रिंसेज, मलेशिया के प्रिंसेज पेराक, पहांग के क्राॅउन प्रिंसेज अजीजाह, तंजानिया के पूर्व वित्तमंत्री जाकिया मेघजी, भारत में तंजानिया के राजदूत बराका एच. लुवाण्डा एवं वल्र्ड फाउण्डेशन के अध्यक्ष लिसा हिंशाव आदि शामिल हैं।