मीरा शाखा मे हुए वर्ष 2024-2025 के लिए चुनाव एवं सदस्याओं ने बहुत ही धूमधाम से मनाया फागोउत्सव
बीकानेर, 19 मार्च 2024 - 2025 के लिये भारत विकास परिषद मीरा शाखा के विभिन्न पदों के लिए चुनाव संपन्न हुए
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती एवं विवेकानंद कि समक्ष दीपप्रज्वलन से हुआ।
चुनाव प्रक्रिया से मीरा शाखा की अध्यक्ष पद पर पुनः श्रीमती ऋतु मित्तल अध्यक्ष सचिव पद पर डॉ सुचिता बोथरा व कोषाध्यक्ष पद पर पुनः श्रीमती ललिता कालरा जी को निर्विरोध चुना गया! चुनाव प्रवेक्षक प्रांतीय परामर्श पदाधिकारी राजेंद्र जी गर्ग की देख रेख मे सपन्न करवाए गये एवं रीजनल मंत्री शशि चुग जी ने चुनाव प्रक्रिया मैं सहयोग किया । वर्तमान सचिव छवि गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया व 2023-2024 के अन्तर्गत किये कार्यों का लेखाजोखा प्रस्तुत किया वर्तमान सचिव ललिता कालरा जी ने 2023-2024 की वित्त रिर्पोट पेश की वर्तमान अध्यक्ष ऋतु मित्तल जी ने सभी का तीसरी बार अध्यक्ष पद पर पुनः विश्वास जताने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया व सभी को विश्वास दिलाया कि आप सभी के सहयोग से हम पुनः जोश कि साथ आगामी सत्र कि करता करेंगे वि नई प्राथमिकताएँ तय करेंगे
नयी चुनी गई सचिव डॉ सुचिता बोथरा ने भी सभी के सहयोग से नये सत्र मे कैंसर जागरूकता कार्यक्रम कराने को कहाँ डॉ सोनिया गुप्ता ने महिलाओं के सर्वाईकल कैंसर वि उसकी रोकथाम कि लिये उपलब्ध वैक्सीन कि बारे मे बताया। उसके बाद शाखा की महिला सदस्यों ने सर्वप्रथम लड़ू गोपाल संग गुलाल व फूलो की होली खेली फिर आपस मे गुलाल और फूलो की होली के साथ फाग़उत्सव मनाया । कार्यक्रम मे रतन गुप्ता चंद्र प्रभा डॉ मंजु कच्छवा रेणु परिहार सुनीता अरोड़ा सुनीता चावला रजनी कालरा सीमा शर्मा किटी कटारिया ममता महेंदीरत्ता ममता सिंह अर्चना सक्सेना अंजु शुक्ला गायत्री श्रीमाली कविता खत्री आदि बहुत से सदस्य उपस्थित रहे।