MGSU का 15.59 करोड़ का बजट पारित, दो नए एकेडमिक भवनों का होगा निर्माण
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय का 15.59 करोड़ का बजट पारित, दो नए एकेडमिक भवन व डिजिटलीकरण को मिलेगी गति
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय प्रबंधन बोर्ड की विशेष बैठक शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर में कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विश्वविद्यालय वित्त समिति द्वारा अनुशंसित वित्तीय वर्ष 2024–25 के संशोधित बजट अनुमानों, वर्ष 2023–24 के वास्तविक व्यय की सनद लेखाकार अंकेक्षण रिपोर्ट तथा आगामी वित्तीय वर्ष 2025–26 के बजट का अनुमोदन किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं वित्त नियंत्रक अरविंद बिश्नोई द्वारा सदन के समक्ष 15,591 लाख रुपये का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस बजट में प्रमुख रूप से 17 करोड़ रुपये की लागत से दो नए एकेडमिक भवनों के निर्माण का प्रावधान किया गया है, जो उच्च शिक्षा अधोसंरचना को मजबूत बनाएगा। इसके अतिरिक्त विज्ञान विषयों के लिए ₹1 करोड़ से अधिक की लागत से उन्नत प्रयोगशालाएं तैयार की जाएंगी। परीक्षा कार्यों के सुचारु संचालन हेतु ₹2 करोड़ की लागत से एक आधुनिक 'सेलर' का निर्माण प्रस्तावित है।
विश्वविद्यालय में शैक्षणिक और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को तकनीकी रूप से सुदृढ़ करने हेतु डिजिटलीकरण एवं नवीन तकनीकी उपकरणों पर ₹2 करोड़ से अधिक की राशि व्यय की जाएगी। साथ ही पुस्तकालय व ई-लाइब्रेरी को समृद्ध करने के लिए ₹1 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है।
बैठक में डूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत, संभागीय आयुक्त के प्रतिनिधि श्री धीरज जोशी, प्रो. अनिल छंगानी, प्रो. राजाराम चोयल, उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. अन्नाराम शर्मा, डॉ. सतपाल स्वामी सहित अनेक सदस्य ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से उपस्थित रहे।
इस बजट को विश्वविद्यालय के भविष्य की विकास योजनाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे छात्रों को उच्चस्तरीय सुविधाएं एवं शिक्षण वातावरण उपलब्ध होगा।
- MGSU's budget of Rs 15.59 crore passed, two new academic buildings to be constructed
- New wave of development in Ganga Singh University, two buildings to be built for Rs 17 crore
- University budget passed: Science lab, exam cellar and digital facilities will get strengthened
- Major changes to be made in MGSU by 2025, emphasis on e-library and technical means
- Future of Ganga Singh University decided, 2025-26 budget approved
- MGSU's big step towards modernization of education, priority to digitization in budget
- MGSU Budget 2025-26: Emphasis on library, lab and infrastructure
- University's form will change with two new buildings, hi-tech lab and digital system
- MGSU's development roadmap ready, new plans given green signal in budget
- MGSU's budgetary step towards modern university