13 वर्षों से लटकी है फायर वर्क्स मार्केट की फाइल, कारोबार संकट में
पटाखा कारोबारियों की पीड़ा पर कब जागेगा प्रशासन?
बीकानेर, 17 जून। बीकानेर के पटाखा व्यवसाइयों की समस्याएं दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही हैं, लेकिन जिला प्रशासन अब तक समाधान की दिशा में ठोस कदम नहीं उठा पाया है। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर फायर वर्क्स एसोसिएशन के सचिव वीरेंद्र किराड़ू और वरिष्ठ व्यवसायी गुरदीप शर्मा ने जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि से मिलकर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा और वर्षों से लंबित फायर वर्क्स मार्केट की समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि बीकानेर में पटाखा व्यवसाय से जुड़े व्यापारी करीब 13 वर्षों से एक नियमित और सुरक्षित फायर वर्क्स मार्केट की मांग कर रहे हैं। वर्ष 2013 में शिवबाड़ी क्षेत्र में इस मार्केट के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जिसके तहत स्थायी अनुज्ञापत्र धारकों से आवेदन और धरोहर राशि ली गई। बाद में लॉटरी प्रणाली से 38 व्यापारियों को भूखंड आवंटित भी किए गए और बाजार का शिलान्यास कर 50 लाख रुपये की मूलभूत सुविधाओं के टेंडर भी जारी हुए। लेकिन आचार संहिता लगने के बाद से अब तक उस जमीन का भौतिक कब्जा नहीं दिया गया, जिससे पूरा प्रोजेक्ट अधर में लटका हुआ है।
स्थिति की विडंबना यह है कि एक ओर प्रशासन नई जगह पटाखा कारोबार को प्रतिबंधित करता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर वर्षों पुरानी स्वीकृत मार्केट का उपयोग भी संभव नहीं हो पा रहा। इससे ना केवल व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि पटाखों की ढुलाई और भंडारण को लेकर लाइसेंस संबंधी दिक्कतें भी बढ़ती जा रही हैं। सबसे गंभीर समस्या यह है कि वर्तमान में स्थायी लाइसेंस धारकों के अनुज्ञापत्रों का नवीनीकरण नहीं किया जा रहा, जिससे बाहर से आने वाले माल को चेक पोस्ट पर रोक दिया जाता है और व्यापार ठप हो जाता है।
इस उदासीनता और प्रशासनिक शिथिलता के चलते न केवल व्यापारियों की रोज़ी-रोटी खतरे में है, बल्कि शहर के अंदर असुरक्षित रूप से पटाखों का भंडारण भी एक बड़ा खतरा बनता जा रहा है। ज़िला प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत भौतिक कब्जा दिलाने, लाइसेंस नवीनीकरण प्रक्रिया को गति देने और फायर वर्क्स मार्केट को व्यवस्थित करने की दिशा में कार्य करना चाहिए। अन्यथा यह लापरवाही आने वाले समय में एक बड़ा प्रशासनिक और जन-सुरक्षा संकट खड़ा कर सकती है।
The file of Fire Works Market is pending for 13 years, business is in trouble