500 से अधिक निशानेबाज जुटेंगे बीकानेर में, गोल्ड के लिए भिड़ंत, ट्रिगर पर होगी देशभर की नज़र

500 से अधिक निशानेबाज जुटेंगे बीकानेर में, गोल्ड के लिए भिड़ंत, ट्रिगर पर होगी देशभर की नज़र 

शिवबाड़ी शूटिंग रेंज में 20 से 23 जून तक राष्ट्रीय मुकाबला

बीकानेर, 18 जून। बीकानेर में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 23 जून 2025 तक किया जाएगा, जिसमें देशभर से 500 से अधिक शूटर भाग लेंगे। 



यह प्रतियोगिता विनायक स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी बीकानेर और थंडरबोल्ट शूटिंग एकेडमी अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में शिवबाड़ी स्थित लालेश्वर महादेव मंदिर परिसर की महाराजा करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित की जा रही है। आयोजन को लेकर तैयारियों ने तेजी पकड़ ली है। प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक अंतरराष्ट्रीय शूटर एवं प्रशिक्षक अधिराज सिंह ने बताया कि यह आयोजन बीकानेर के गौरव महाराजा डॉ. करणी सिंह की स्मृति को समर्पित है, जिन्होंने शूटिंग के क्षेत्र में बीकानेर को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई थी। चार दिवसीय थंडरबोल्ट शूटिंग चैंपियनशिप में सब जूनियर, अंडर-12, यूथ, जूनियर और सीनियर कैटेगरी में पिस्टल एवं राइफल की पुरुष और महिला स्पर्धाएं होंगी, जो सभी 10 मीटर रेंज पर आयोजित की जाएंगी। 



विजेताओं को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदकों से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ 20 जून को सुबह 9 बजे समारोहपूर्वक होगा, जिसमें मुख्य अतिथि बीकानेर पूर्व से भाजपा विधायक सिद्धि कुमारी होंगी। साथ ही बिग्रेडियर अतुल और शिवबाड़ी के अधिष्ठाता विमर्शानंद महाराज की उपस्थिति भी रहेगी। अधिराज सिंह ने बताया कि 23 जून को प्रतियोगिता के समापन अवसर पर चार कैटेगरी में "चैम्पियन ऑफ चैम्पियंस" ट्रॉफी के साथ नकद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से बीकानेर को एक बार फिर राष्ट्रीय निशानेबाजी मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है और इसमें कई नामचीन शूटरों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है।

There will be a fight for gold and the whole country will be watching the trigger


  • Bikaner Shooting Championship 2025

  • National Shooting Competition Bikaner

  • Karni Singh Shooting Range

  • Bikaner Sports News

  • Shooting Event in Rajasthan

  • Thunderbolt Shooting Academy

  • Vinayak Shooting Academy Bikaner

  • Shooting Tournament India 2025

  • National Rifle and Pistol Match

  • Champion of Champions Trophy Shooting